मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamal Nath In Jabalpur : विधानसभा 2023 चुनाव में Congress का मुख्य मुद्दा फिर किसानों की कर्जमाफी होगा

पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने साफ किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस चुनाव में उतरेगी और फिर सरकार बनाएगी. जबलपुर जिले के पनागर में जनसभा करने से पहले प्रेस कांफ्रेस में कमलनाथ काफी आक्रामक तेवर में नजर आए. उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव 2023 में कांग्रेस उन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, जो वादे हमने 2018 के चुनाव में किए थे. (Main issue of MP Congress) (MP mission 2023) (MP assembly elections) (loan waiver for farmers) (kisano ki karjmaafi mudda)

Kamal Nath In Jabalpur
विधानसभा 2023 चुनाव में Congress का मुख्य मुद्दा फिर किसानों की कर्जमाफी होगा

By

Published : Oct 19, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:17 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर में बुधवार को प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ के पुलिंदों पर चल रही है. एक तरफ प्रदेश में किसान भारी बारिश के कारण तबाह हो गए हैं और दूसरी तरफ शिवराज अपनी ब्रांडिंग पर करोड़ों फूंक रही है. किसानों की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना- देना नहीं है. सीएम शिवराज मध्यप्रदेश को कर्ज में जाल में फंसा चुके हैं.

विधानसभा 2023 चुनाव में Congress का मुख्य मुद्दा फिर किसानों की कर्जमाफी होगा

2018 के वादे 2023 में रखेंगे :कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कर्जा लो, ठेका दो, ठेका दो और पैसा लो का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने महाकौशल को प्रतिनिधित्व दिया था. तीन हज़ार करोड़ रुपए की योजनाए स्वीकृत की थीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमने जो वादे 2018 के चुनाव में किए थे, वही 2023 में पूरा करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि एक बार फिर किसान क़र्ज़माफ़ी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मैदान में उतरेगी. उमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार खुद नशे में है.

विधानसभा 2023 चुनाव में Congress का मुख्य मुद्दा फिर किसानों की कर्जमाफी होगा

Kamalnath In Chhindwara मिशन एमपी 2023 के लिए कमलनाथ का प्लान, कहा रिहर्सल पूरी हुई अब फाइनल की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता

राहुल गांधी की यात्रा में जबरदस्त उत्साह :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जबरदस्त उत्साह है. मैं खुद तीन दिन पहले यात्रा से होकर लौटा हूं. राहुल गांधी की ये यात्रा देश का मिजाज बदलकर रख देगी. इस यात्रा से बीजेपी नेताओं में खलबली मची है. कमलनाथ ने कहा कि उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का कांस्पेट कांग्रेस सरकार का है. हमारी ही सरकार ने बजट रखा था.

(Main issue of MP Congress) (MP mission 2023) (MP assembly elections) (loan waiver for farmers) (kisano ki karjmaafi mudda)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details