जबलपुर।मध्य प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर मेहरबान है प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जबलपुर में पिछले 48 घंटों से जमकर बारिश हो रही है. बारिश का यह मौसम बंगाल की खाड़ी में बने हुए चक्रवात की वजह से बना है और 4 तारीख तक ऐसा मौसम रहेगा. अभी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. प्रदेश में पिछले 48 घंटों में जबलपुर संभाग और शहडोल संभाग के जिलों में 11 इंच बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश के कई जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस मौसम प्रणाली का असर धीरे-धीरे पूर्वी मध्य प्रदेश से उत्तरी मध्य प्रदेश की और बढ़ेगा, लेकिन अनेक जिलों में इसके प्रभाव से मध्यम गति से बारिश का दौर जारी रहेगा.
जबलपुर में भारी बारिश: 48 घंटों में जबलपुर में लगभग 11 इंच बारिश दर्ज की गई है इसमें 2 अगस्त की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार तक 168 मिलीमीटर हो चुकी थी मौसम विभाग का कहना है कि यह इस सीजन की अब तक की 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश थी और 3 अगस्त में अब तक लगभग 111 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस तरह 2 दिनों में 280 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है लगातार हुई. इस साल अभी तक लगभग 33 इंच बारिश हो चुकी है जो मौसम विभाग के प्रभारी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि जबलपुर में अब तक औसत बारिश से 5% ज्यादा बारिश हो चुकी है.
नदी नाले उफान पर:यह बारिश पूरे महाकौशल इलाके में हो रही है खासतौर पर बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर बरगी बांध का जलस्तर बढ़ गया है और यह संभावना है कि आज या कल बरगी बांध के गेट दोबारा खोले जा सकते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही बरगी बांध के पांच गेट खोले गए थे जिन्हें 4 दिन पहले ही बंद किया गया था. अभी लगातार हो रही बारिश की वजह से जबलपुर के ग्वारीघाट में जलस्तर लगभग 10 फीट ऊपर हो गया है. इसलिए नर्मदा के किनारों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. ताकि कोई हादसा ना हो सके खास तौर पर सावन किस महीने में बहुत से लोग नर्मदा स्नान करने जाते हैं और इस समय नर्मदा नदी उफान पर है इसलिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जबलपुर में हिरण गौर जैसी नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है.