जबलपुर।पिछले साल 27 अप्रैल को सूरज आग बरसा रहा था और जबलपुर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था लेकिन इस साल 27 अप्रैल का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. एक स्वस्थ मानव शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है और इससे अधिक तापमान यदि वातावरण में है तो आम आदमी को गर्मी का एहसास होता है. 42.5 डिग्री सेल्सियस शरीर के सामान्य तापमान से बहुत अधिक माना जाता है इसलिए यह तेज गर्मी का सूचक है वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो जबलपुर में बीते 2 दिनों का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मतलब रातें बहुत ठंडी हो रही है.
अब तक 25 मिलीमीटर बारिश:जबलपुर के आसपास बीते 24 घंटों में 7 मिलीमीटर बारिश हुई है मौसम विभाग के प्रभारी अधिकारी बीजू जॉन जैकब के अनुसार इस साल अभी तक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि बीते साल अप्रैल के महीने में एक बूंद भी पानी नहीं बरसा था. जबलपुर में बीते 24 घंटों में कुछ जगह बारिश हुई है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं इसलिए मौसम में ठंडक है. जबलपुर में इस मौसम परिवर्तन की वजह विदर्भ से तमिलनाडु तक बना हुआ लो प्रेशर एरिया है. इसकी वजह से बारिश हो रही है और 1 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 1 मई के बाद तेज गर्मी की संभावना जताई जा रही है.