जबलपुर।शहर के शोभापुर इलाके में एक ऑटोचालक को दो युवकों ने सड़क के बीचों-बीच इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. इस पूरी घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कितनी बेरहमी से दोनों युवकों ने ऑटोचालक के साथ पर मारपीट की है. इस घटना को लेकर राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए ऑटोचालक के इलाज के लिए मदद की बात कही है. तनखा ने वायरल वीडियो को ईटीवी भारत पर देखा, जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इस घटना का जिक्र किया है.
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौन हैं यह दो दरिंदे. इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया. ऐक्सीडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंजूर नहीं. यह छूट गुंडागर्दी ही है. मेरे तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10 हजार रुपए इलाज के लिए दिये जाएंगे.