मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में फंसे पन्ना के छात्रों को नहीं लाने दे रही सरकार- विवेक तन्खा

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार विदेशों या अन्य राज्यों से फंसे लोगों को लाने में जुटी है, तो अपने ही राज्य में अलग-अलग जिलों में फंसे बच्चों को लाने की सुविधा महैया क्यों नहीं करवा रही है.

MP Vivek Tankha
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा

By

Published : May 10, 2020, 8:30 AM IST

इंदौर।जहां कोरोना वायरस से देशभर में हाहाकर मचा हुआ है, तो वहीं प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक भी जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सांसद विवेक तंखा का आरोप है कि इंदौर में फंसे पन्ना के छात्रों को सरकार वापस नहीं आने दे रही है. शिवराज सरकार विदेश और दूसरे राज्यों से लोगों को आने की अनुमति दे रही है, लेकिन राज्य के अंदर ही एक से दूसरे जिले तक पहुंचाने में असमर्थ है.

उन्होंने इंदौर में फंसे पन्ना के 35 छात्रों की तकलीफ जाहिर की है. इन्होंने कई बार पन्ना वापस आने के लिए सरकार से मदद मांगी है, लेकिन इनकी बात नहीं सुनी जा रही है. विवेक तंखा ने इस मुद्दे पर सागर के कमिश्नर से भी बात की है, लेकिन उन्होंने भी इन बच्चों को लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

विवेक तंखा का कहना है कि वह अपने पैसे से इन बच्चों को वाहन मुहैया करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार प्रदेश में ही फंसे हुए बच्चों को उनके जिलों तक नहीं पहुंचा पा रही है. इसी तरह की मांग मंडला जिले की कुछ लड़कियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए की है, जो इंदौर से अपने घर आना चाहती हैं, लेकिन उन्हें कोई साधन नहीं मिल रहा है.

एक तरफ जहां विदेशों में फंसे लोगों को सरकार वापस ला रही है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है, तो वहीं अपने ही राज्य में अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों, छात्रों को उनके गंतव्य तक क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details