जबलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के जबलपुर दौरे पर आईं. जहां एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने आज जबलपुर से प्रियंका गांधी के नेतृत्तव में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. आपको बता दें प्रियंका गांधी की जनसभा में राहुल गांधी भी पहुंचे. अरे आप हैरान मत हो जाइए कि दौरा तो प्रियंका गांधी का था और अचानक राहुल गांधी कहां से जबलपुर पहुंच गए. दरअसल, राहुल गांधी नहीं बल्कि उनके लुक से मिलता एक कार्यकर्ता यहां पहुंचा था, जो दूर से देखने पर राहुल गांधी की तरह नजर आ रहा था.
प्रियंका की सभा में राहुल से मिलता-जुलता एक शख्स : राहुल गांधी की तरह दिखने वाले इस कार्यकर्ता ने जनसभा में खूब सुर्खियां बटोरी, हालांकि कुछ ही देर में इस कार्यकर्ता ने अपनी पहचान बताई तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. जबलपुर में प्रियंका गांधी की सभा में दर्शक दीर्घा में बैठे हुए राहुल गांधी को देखकर सभी लोग अचंभित हो गए, क्योंकि सभी को इस बात की जानकारी थी कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज प्रियंका गांधी कर रही हैं और इस कार्यक्रम में राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं, लेकिन जब लोगों ने राहुल गांधी को देखा तो वे आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन कुछ ही देर में राहुल गांधी के इस आगमन का पर्दाफाश हो गया. जब इस युवक से बात की गई तो उसने बताया कि उसका नाम राकेश कुशवाहा है. वह भोपाल का रहने वाला है.