मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vijay Sankhnad Rally: प्रियंका गांधी की सभा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल, देखकर रह जाएंगे हैरान - राहुल गांधी से मिलता कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई प्रियंका गांधी की सभा में राहुल गांधी भी नजर आए. सभा में काफी देर तक लोग ये सोचकर अचंभित थे कि राहुल गांधी का तो दौरा भी नहीं था फिर कैसे, लेकिन जब सभी ने गौर से देखा तो पाया कि यह राहुल गांधी नहीं बल्कि उनसे मिलता पार्टी का एक कार्यकर्ता है.

MP Vijay Sankhnad Rally
राकेश कुशवाहा और राहुल गांधी

By

Published : Jun 12, 2023, 4:58 PM IST

प्रियंका गांधी की सभा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल

जबलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के जबलपुर दौरे पर आईं. जहां एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने आज जबलपुर से प्रियंका गांधी के नेतृत्तव में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. आपको बता दें प्रियंका गांधी की जनसभा में राहुल गांधी भी पहुंचे. अरे आप हैरान मत हो जाइए कि दौरा तो प्रियंका गांधी का था और अचानक राहुल गांधी कहां से जबलपुर पहुंच गए. दरअसल, राहुल गांधी नहीं बल्कि उनके लुक से मिलता एक कार्यकर्ता यहां पहुंचा था, जो दूर से देखने पर राहुल गांधी की तरह नजर आ रहा था.

प्रियंका की सभा में राहुल से मिलता-जुलता एक शख्स : राहुल गांधी की तरह दिखने वाले इस कार्यकर्ता ने जनसभा में खूब सुर्खियां बटोरी, हालांकि कुछ ही देर में इस कार्यकर्ता ने अपनी पहचान बताई तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. जबलपुर में प्रियंका गांधी की सभा में दर्शक दीर्घा में बैठे हुए राहुल गांधी को देखकर सभी लोग अचंभित हो गए, क्योंकि सभी को इस बात की जानकारी थी कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज प्रियंका गांधी कर रही हैं और इस कार्यक्रम में राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं, लेकिन जब लोगों ने राहुल गांधी को देखा तो वे आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन कुछ ही देर में राहुल गांधी के इस आगमन का पर्दाफाश हो गया. जब इस युवक से बात की गई तो उसने बताया कि उसका नाम राकेश कुशवाहा है. वह भोपाल का रहने वाला है.

राहुल गांधी की तरह मिलता कार्यकर्ता

यहां पढ़ें...

प्रियंका की सभा में राहुल जैसा दिखता कार्यकर्ता

राहुल गांधी से प्रभावित है राकेश: राकेश ने बताया कि वह राहुल गांधी से वह बहुत अधिक प्रभावित है. इसलिए उसने अपना लुक राहुल गांधी जैसा कर लिया है. राकेश कुशवाहा का कहना है कि उसकी प्रियंका गांधी से तो मुलाकात नहीं हुई, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह राहुल गांधी से जरूर मिला था और उसे देखकर राहुल गांधी भी आश्चर्यचकित रह गए थे. राकेश का कहना है कि वह कांग्रेस की नीतियों से बहुत अधिक प्रभावित है. खास तौर पर कमलनाथ ने जो घोषणाएं की हैं, वे यदि लागू होती हैं तो इससे आम आदमियों को फायदा मिलेगा. बता दें राकेश कुशवाहा प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थे और कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके साथ फोटो निकलवाई. नेताओं के जैसे दिखने की ख्वाहिश उनके जैसी आवाज निकालने की इच्छा कई बार हंसी ठिठोली में की जाती है, लेकिन यदि कोई गंभीरता से उनको मानता है तो यह बात न केवल उस नेता के लिए बल्कि उसके जैसे दिखने वाले लोगों के लिए भी सम्मान का कारण बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details