बेमौसम बारिश ने टमाटर की खेती को प्रभावित किया जबलपुर।प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से गर्मी से भले ही लोगों को राहत मिली हो, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में आए इस बदलाव का असर लोगों की जेबों पर भी पड़ने वाला है. दरअसल गर्मी के इस मौसम में हुई बारिश के बाद सूरज की तपन ने कई प्रकार की फसलों को बुरी तरह से चौपट कर दिया है. खासतौर से टमाटर और गर्मियों में राहत दिलाने वाले खरबूज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. जबलपुर से लगे कई विकासखंडों में टमाटर और खरबूजे की खेती बड़ी तादाद में की जाती है, लेकिन बेमौसम बारिश और बढ़ती धूप ने इन फसलों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा दिया है. अब किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं और इस चिंता में डूबे हैं कि खेती में लगाई गई लागत की भरपाई आखिर कैसे होगी?
बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद: जबलपुर और उसके आसपास के इलाकों की धरती को काफी उपजाऊ माना जाता है, यही वजह है कि गेहूं, धान, मटर से लेकर अन्य फल और सब्जियों की खेती इन इलाकों में बड़ी तादाद में होती है. हाल ही में मध्यप्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने कई फसलों को बुरी तरह से चौपट कर दिया है. उन्हीं में से एक है टमाटर और खरबूज की खेती, बेमौसम बारिश ने टमाटर और खरबूज की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिसकी तस्वीरें खेतों में साफ तौर पर देखी जा सकती है.
टमाटर की फसल पर बेमौसम बारिश का असर:बारिश से हुए नुकसान के बाद अब किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं, उन्हें यह चिंता सता रही है कि बारिश के चलते हुए नुकसान की भरपाई आखिर अब कैसे होगी. किसानों का कहना है कि "टमाटर और खरबूज की फसल में काफी लागत आती है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखकर लगता है कि अब फसलों की लागत भी नहीं निकल पाएगी." किसानों पर पड़ी बेमौसम बारिश की मार से प्रशासन भी वाकिफ है, अधिकारी भी मान रहे हैं कि बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा असर टमाटर पर पड़ता है. अचानक हुई बारिश के चलते टमाटर पौधों से टूट जाते हैं और उसमें काले दाग भी निकल आते हैं. इससे उसकी फसल पूरी तरह खराब हो जाती है.
- पहरे में आम! मियाजाकी की बढ़ाई गई सुरक्षा, 10 डॉग, CCTV और सुरक्षा गार्ड तैनात
- रंग बदलता 2.70 लाख का आम! दुनिया के सबसे महंगे आम को चोरों के गिद्ध नजर से बचाने के लिए गजब के जतन
- MP: जबलपुर में तेज धूप से फलों के राजा आम की बिगड़ी तबीयत, बचाव के लिए किसान कर रहे तरह-तरह के प्रयोग
आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा असर:फसल की बुवाई से लेकर पौधों के बड़े होने और फिर उसमें फल आने तक किसान दिन-रात खेतों में मेहनत करता है, लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. अब किसान खराब फसलों और उसमें लगे फलों को देखकर मन ही मन अपनी किस्मत को कोसता नजर आ रहा है. फिलहाल प्रशासन की ओर से खराब फसलों का कोई भी सर्वे नहीं किया गया है, किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द फसलों का सर्वे कर नुकसान की भरपाई की जाए. जबलपुर और आसपास के इलाकों में फल और सब्जियों की खेती भी परंपरागत रूप से की जाती है. बेमौसम बारिश की मार से खराब हुई फसलों का असर अब आम लोगों की जेब पर भी पड़ने जा रहा है, क्योंकि बाजार में फल और सब्जियों की आवक कम होगी तो जाहिर है इसका असर कीमतों पर भी नजर आने लगेगा.