मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद तन्खा ने जबलपुर, नरसिंहपुर और मंडला के लिए दिए 11 ई ऑटो एंबुलेंस - 11 ई ऑटो एंबुलेंस

अपनी सांसद निधि और खुद के संसाधनों से विवेक तन्खा  ने ऑक्सीजन समेत अन्य मेडिकल उपकरणों से लैस ई ऑटो एंबुलेंस दिए हैं. रविवार को सांसद तंखा द्वारा दिए गए यह 11 ई ऑटो एंबुलेंस जबलपुर पहुंचे है.

MP Tankha
सांसद तन्खा

By

Published : May 23, 2021, 10:26 PM IST

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी सांसद निधि और खुद के संसाधनों से जबलपुर, नरसिंहपुर और मंडला जिलों के लिए 11 ई ऑटो एंबुलेंस प्रदान किए हैं. इनके जरिए मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.

सांसद तन्खा

जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे

  • 10 सासंद निधि से दिए ई ऑटो एंबुलेंस

अपनी सांसद निधि और खुद के संसाधनों से विवेक तन्खा ने ऑक्सीजन समेत अन्य मेडिकल उपकरणों से लैस ई ऑटो एंबुलेंस दिए हैं. रविवार को सांसद तंखा द्वारा दिए गए यह 11 ई ऑटो एंबुलेंस जबलपुर पहुंचे है. नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सांसद विवेक तन्खा के निवास से सभी ई ऑटो एंबुलेंस का वितरण अस्पतालों के लिए किया. इसमें 10 एंबुलेंस की खरीदी राज्यसभा सांसद के निधि से की गई है जबकि एक एंबुलेंस उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details