मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

operation ganga : यूक्रेन से घर लौटे स्टूडेंट्स का सांसद राकेश सिंह ने बढ़ाया हौसला, जानिए अब तक कितने छात्रों की हुई वतन वापसी - top news of jabalpur

यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे जबलपुर के सभी स्टूडेंट वापस अपने शहर आ गए हैं. जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह ने सभी छात्रों को अपने घर बुलाया और सभी को सम्मानित किया. सांसद राकेश सिंह ने कहा कि छात्रों को वापस भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद निगरानी रखे हुए थे. इसी का नतीजा है कि आज सभी छात्र छात्राएं वापस मध्यप्रदेश आ चुके हैं. (operation Ganga)

student from ukrain return to Jabalpur
यूक्रेन से लौटे जबलपुर के छात्र

By

Published : Mar 8, 2022, 2:18 PM IST

जबलपुर।यूक्रेन व रूस के बीच छिड़े भीषण युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को भारत सरकार विशेष फ्लाइट से वापस ला रही है. मध्यप्रदेश के भी कई छात्र यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. जबलपुर के भी करीब 5 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं. ये सभी स्टूडेंट जबलपुर अपने घर आ चुके हैं. यूक्रेन से वापस लौटकर अपने घर वापस आए छात्र-छात्राओं को जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने अपने निवास पर बुलाया और सभी का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार छात्रों को वापस लाने के लिए अभियना चला रही है.

मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स बी सकुशल आए वापस

स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि भारत और रूस के बीच चले युद्ध में अभी तक दो भारतीय छात्रों की मौत हुई है, जिसको लेकर पूरा देश शोकाकुल है. इतनी विषम परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के चलते आज भारत के अधिकतर छात्र-छात्राएं वापस लौट आए हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भी कई छात्र यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है. यूक्रेन व रूस के बीच छिड़े युद्ध के कारण कई छात्र वहां पर फंस गए थे. इस दौरान तिरंगे ने अपनी ताकत दिखाई और फिर केंद्र सरकार की मदद से अधिकतर छात्र वापस अपने घर लौट आए हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद करने पहुंची यूक्रेन से लौटी शिवानी, कहा- सरकार ने की पूरी मदद

सांसद ने सभी छात्र -छात्राओं को अपने घर बुलाया

यूक्रेन से वापस लौटकर अपने घर पहुंचे छात्र-छात्राओं को जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह ने अपने निवास पर बुलाया और सभी का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया. इस दौरान सांसद राकेश सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को लेकर ना सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि प्रदेश सरकार भी गंभीर हुई. लगातार प्रयास किया जा रहा था कि सभी छात्र-छात्राएं सकुशल अपने घर वापस लौट आएं और इसी का नतीजा है कि जबलपुर के सभी पांच छात्र-छात्राएं सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गए हैं. सांसद राकेश सिंह ने कहा कि छात्रों को वापस भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद निगरानी रखे हुए थे.

यूक्रेन से भोपाल लौटे विवेक पटेल ने बताया तिरंगा लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहे पाकिस्तानी छात्र, ईटीवी भारत पर सुनाई आपबीती

अब तक मध्यप्रदेश के 479 स्टूडेंट्स लौटे

गौरतलब है कि मप्र के गृह विभाग के अनुसार यूक्रेन से अभी तक 479 लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है. गृह विभाग को मिले आंकड़े के अनुसार, यह संख्या 454 थी परंतु इसमें 60 लोग ऐसे हैं जिनके पासपोर्ट प्रदेश के बाहर से बने हैं पर वह यहां रह रहे हैं. जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उनसे सरकार का लगातार संपर्क बना हुआ है. ऑपरेशन गंगा सफलतापूर्वक चल रहा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जनता से अनुरोध है कि कोई ऐसा हो जो यूक्रेन में फंसा हुआ हो, लेकिन उसका नाम सूची में न हो तो अविलंब गृह विभाग को उसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details