जबलपुर। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया. भोपाल निवासी सचिन्द्र पांडे की तरफ से दायर की गयी याचिका में मांग की गयी थी कि पर्यटक स्थलों में घूमने आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए सरकार आवश्यक कार्रवाई करें. सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे लाइफ जैकेट उपलब्ध करवाएं.
MP High Court राज्य सरकार ने हाई कोर्ट को दिया भरोसा- पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करेंगे - पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा पुख्ता करेंगे
पर्यटन स्थलों में नागरिकों की सुरक्षा संबंधित उपाय किये जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार की तरफ से बताया किया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. सरकार ने हाईकोर्ट को भरोसा दिया कि पर्यटन स्थलों पर कोई हादसा नहीं होगा. MP state government, Assurance High Court, Strengthen security tourist places
![MP High Court राज्य सरकार ने हाई कोर्ट को दिया भरोसा- पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करेंगे MP High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16489479-181-16489479-1664288814832.jpg)
MP High Court निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों की फीस कम करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
याचिका में ये मांगें :याचिका में कहा गया था कि घनत्व को देखते हुए पर्यटकों की संख्या निर्धारित की जाये. खतरनाक पर्यटकों स्थलों पर खतरे के बोर्ड लगाए जाएं और सेल्फी पर प्रतिबंधित की जाए. पर्यटकों स्थलों में पर्यटक पुलिस थाने स्थापित किए जाएं.थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी पर्यटकों को प्राकृतिक खतरों के संबंध में अवगत करवाएं. पर्यटक विभाग इस संबंध में प्रचार प्रसार करें. याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से बताया गया कि पर्यटकों की सुरक्षा के संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. MP state government, Assurance High Court, Strengthen security tourist places