जबलपुर। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने बताया कि गौवंश के संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पहले से ही शराब पर सेस लगाकर बड़ी रकम गोवंश के लिए जुटाती आ रही है. लिहाजा सूबे की शिवराज सरकार ने भी अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार के फार्मूले पर अमल करने का फैसला लिया है.
MP में शराब पर लगेगा विशेष सेस, गौवंश संरक्षण के लिए योगी और गहलोत सरकार के फार्मूले पर चलेगी शिवराज सरकार - स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज
मध्यप्रदेश में गोवंश संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार शराब पर विशेष सेस (Special cess on liquor in MP) लगाने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों हुई गौसंवर्धन बोर्ड की बैठक (Gausvardhan Board meeting) में इस बात पर सहमति बनी और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गौ संरक्षण के लिए 300 करोड़ की राशि जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए तय किया गया है कि शराब पर विशेष सेस लगाया जाए तो यह राशि आसानी से मिल सकती है.
गोवंश संरक्षण के लिए योगी सरकार के फार्मूले पर चलेगी शिवराज सरकार
इसलिए हो रही अमल में देरी :स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं. ऐसी स्थिति में शराब पर सेस लगाने से उमा भारती नाराज हो सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार सेस लगाने में जल्दबाजी नहीं कर रही है. बैठक में यह सुझाव भी रखा गया कि शराब पर सेस लगाकर राशि जुटाई जाए तो एक बड़ी रकम गोवंश के संरक्षण के लिए सरकारी खजाने में जमा हो सकेगी.