मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली को राकेश सिंह ने बताया सफल - nitin gadkari virtual rally shown at Jabalpur BJP office

जबलपुर के बीजेपी कार्यालय में भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली का प्रदर्शन किया गया, जिसे सांसद राकेश सिंह ने पूरी तरह सफल बताया.

mp rakesh singh
सांसद राकेश सिंह

By

Published : Jun 10, 2020, 7:43 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने मध्यप्रदेश को कई सौगातें भी दी. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में सांसद राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री के स्पीच को सुना.

सांसद राकेश सिंह ने वर्चुअल रैली को बताया सफल

इस दौरान राकेश सिंह के साथ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी, महापौर स्वाति गोडबोले सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने नागपुर से अपना संबोधन दिया था, जिसे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सुना व देखा.

वर्चुअल रैली को लेकर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे विजनरी पर्सन गिनाएंगे तो स्वाभाविक है कि वो तरीका सर्वश्रेष्ठ होगा. ये रैली पूरी तरह सफल रही.

वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह ने बताया कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, अंत में इस महामारी से भारत जीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details