जबलपुर। जबलपुर-कटनी-सिंगरौली रेल खंड के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे द्वारा निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरईग्राम स्टेशनों पर 21 से 27 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस काम की वजह से इस ट्रैक से होकर जाने कई ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.
निरस्त की जाने वाली ट्रेनें :
- गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस. ये ट्रेन जबलपुर से 21 से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 22 से 28 मार्च 2023 तक निरस्त है.
- गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 22 व 25 मार्च 2023 को, साथ ही सिंगरौली से 23 और 28 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 26 मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त रहेगी.
- आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेन : गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 21 से 27 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.