जबलपुर।जिले में आज एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा का पहला पेपर हुआ. यह पेपर भूगोल और इतिहास का था. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों को अपने फॉर्मेट चौंका दिया.
पीएससी ने दिखाया कुछ और पूछा कुछ
परीक्षा के पेपर के बारे में जानकारी देते छात्र-छात्राओं ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुछ दिनों पहले मॉडल प्रश्न और उत्तर का एक फॉर्मेट जारी किया था. ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने इसी के अनुसार तैयारी की थी. इस फॉर्मेट के अनुसार प्रश्न के उत्तर छोटे होने थे लेकिन पेपर में पुराने फॉर्मेट के अनुसार जवाब देने के लिए कहा गया, जिसमें उत्तर बड़े होते थे. इसकी वजह से छात्र-छात्राओं को बहुत अधिक परेशानी हुई. जिन लोगों की तैयारी कुछ कमजोर थी, जिनके पास डाटा कम था, उन्हें लंबा लिखने में समस्या हुई. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि पेपर सरल था और पेपर यदि सरल होता है तो कंपटीशन बढ़ जाता है.