जबलपुर।मध्य प्रदेश के लगभग 19 हजार पटवारी बीते 28 अगस्त से हड़ताल पर चल रहे हैं. इसी क्रम में शहर के मालवीय चौक पर जबलपुर जिले के पटवारी इकट्ठा हुए. इनमें पुरुष और महिला पटवारी दोनों ही शामिल थे. इन लोगों ने अपनी वेतन वृद्धि को लेकर नारे लगाए और तख्तियों में इन लोगों ने अपनी मांगें लिखकर प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बाद इन लोगों ने सड़क पर झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. कुछ पटवारी घर से कोड़े लेकर आए थे. आंदोलन करने वाले पटवारियों ने अपने शरीर पर कोडे़ बरसाना शुरू कर दिया.
28 अगस्त से हड़ताल पर पटवारी :जबलपुर जिले के पटवारी संघ के अध्यक्ष जागेंद्र पिपरी का कहना है कि राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. वे लोग 28 अगस्त से हड़ताल पर चल रहे हैं. पटवारी संघ समयमान वेतनमान की मांग कर रहा है. इन लोगों का कहना है कि अभी भी उन्हें 25 साल पुराना वेतन मान दिया जा रहा है, जो लगभग 2200 ग्रेड का है. पटवारियों की मांग है कि उन्हें 2800 ग्रेड का वेतनमान दिया जाए. इस वेतनमान के अनुसार इन्हें अभी 25 से ₹30 हजार की तनख्वाह मिलती है. पटवारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में इतने पैसे में गुजारा नहीं होता. इसलिए उनका वेतनमान बढ़ाया जाए.