जबलपुर। मध्य प्रदेश छात्र संगठन के बैनर तले आज जबलपुर में नर्सिंग के 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का विरोध किया है. छात्राओं ने शपथ ली है कि यदि एक महीने के भीतर उनकी परीक्षाएं नहीं हुई तो 17 छात्र-छात्राएं और उनके परिवार के लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे. बता दें हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मंजूरी दी है.
नर्सिंग परीक्षाओं का मामला: मध्य प्रदेश में लगभग 100000 छात्र छात्राओं की बीते 2020 से परीक्षाएं नहीं हो पाई है. दरअसल 2020 में लगभग 200 फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मेडिकल यूनिवर्सिटी और नर्सिंग काउंसिल ने अनुमति दे दी थी और इन कॉलेज में छात्रों ने एडमिशन ले लिया था, लेकिन जब इन कॉलेज का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया तो पता लगा कि एक-एक कमरे में नर्सिंग के कॉलेज चल रहे थे और इनमें केवल डिग्री की लालसा से कई छात्रों ने फर्जी तरीके से एडमिशन ले लिया था. इन फर्जी कॉलेज के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी. याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कॉलेज की जांच सीबीआई से करवाने की मंजूरी दी और बीते 2 सालों से यह जांच चल रही है, लेकिन धीमी गति से हो रही जांच की वजह से छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर स्थगन मिला हुआ है.