मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Nursing Students Angry: जबलपुर में नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा की मांग को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ ली शपथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 8:19 PM IST

एमपी नर्सिंग छात्रों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. जबलपुर में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की मांग को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ शपथ ली.

MP Nursing Students Angry
नर्सिंग छात्रों ने ली शपथ

नर्सिंग छात्रों ने ली शपथ

जबलपुर। मध्य प्रदेश छात्र संगठन के बैनर तले आज जबलपुर में नर्सिंग के 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का विरोध किया है. छात्राओं ने शपथ ली है कि यदि एक महीने के भीतर उनकी परीक्षाएं नहीं हुई तो 17 छात्र-छात्राएं और उनके परिवार के लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे. बता दें हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मंजूरी दी है.

नर्सिंग परीक्षाओं का मामला: मध्य प्रदेश में लगभग 100000 छात्र छात्राओं की बीते 2020 से परीक्षाएं नहीं हो पाई है. दरअसल 2020 में लगभग 200 फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मेडिकल यूनिवर्सिटी और नर्सिंग काउंसिल ने अनुमति दे दी थी और इन कॉलेज में छात्रों ने एडमिशन ले लिया था, लेकिन जब इन कॉलेज का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया तो पता लगा कि एक-एक कमरे में नर्सिंग के कॉलेज चल रहे थे और इनमें केवल डिग्री की लालसा से कई छात्रों ने फर्जी तरीके से एडमिशन ले लिया था. इन फर्जी कॉलेज के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी. याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कॉलेज की जांच सीबीआई से करवाने की मंजूरी दी और बीते 2 सालों से यह जांच चल रही है, लेकिन धीमी गति से हो रही जांच की वजह से छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर स्थगन मिला हुआ है.

राज्य सरकार की नाकामी: दरअसल, कॉलेज को अनुमति देने का काम राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग का था, लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई और जब मामला हाईकोर्ट पहुंच गया. उसके बाद भी इस समस्या पर राज्य सरकार का चिकित्सा शिक्षा विभाग गंभीर नजर नहीं आया और सरकार की ओर से परीक्षा करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.

ये भी पढ़ें...

सड़क पर उतरे छात्र:गंभीर बात यह है कि इन छात्र-छात्राओं को ना तो बीजेपी के छात्र संगठनों ने कोई मदद की. ना ही कांग्रेस के छात्र संगठनों ने जबलपुर में स्वतंत्र रूप से छात्रों की मांग उठने वाले मध्य प्रदेश छात्र यूनियन के नेता उनके साथ आए. इन लोगों ने आज इन छात्र-छात्राओं के मुद्दे को उठाते हुए, जबलपुर के मालवी चौक से घंटाघर तक रैली निकाली रैली के बाद इन लोगों ने शपथ ली है कि यदि राज्य सरकार 1 महीने के भीतर उनकी परीक्षा नहीं करवाती है, तो न केवल 1 लाख नर्सिंग छात्र-छात्राएं बल्कि इनके परिवार के लगभग 5 लाख सदस्य भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details