भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूरक पोषण योजना में भ्रष्टाचार कैसे हुआ. हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वह महिला और बाल कल्याण विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं. इस भ्रष्टाचार ने गरीब बच्चों का पोषण छीन लिया है. इसलिए सीएम को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. कमलनाथ शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
एमपी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार :कमलनाथ ने कहा कि राज्य महालेखाकार की रिपोर्ट ने योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर किया है, जिसमें उन वाहनों की पंजीकरण संख्या भी शामिल है जो कथित तौर पर मोटरसाइकिल, कार, ऑटोरिक्शा आदि के लिए खाद्य पदार्थों को फेरी लगाने के लिए उपयोग किए जाते थे. समाज का हर वर्ग इससे पीड़ित है. यह भाजपा सरकार है. किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें उर्वरक और बीज नहीं मिल रहे हैं. भ्रष्टाचार की एक प्रणाली स्थापित हो गई है, जिसे हम समय-समय पर उजागर करेंगे.
कांग्रेस तैयार कर रही है चार्जशीट :उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ 'चार्जशीट' तैयार कर रही है और इसे उचित समय पर जारी करेगी. बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले कहा था कि कैग की रिपोर्ट अंतिम नहीं है और राज्य सरकार उसके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब देगी. इस बीच, यह पूछे जाने पर कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं. नाथ ने भाजपा का मजाक उड़ाया और कहा कि भगवा पार्टी को "पेट दर्द" क्यों हो रहा है. मुझे समन्वय का काम सौंपा गया है और मैं इसे कर रहा हूं. MP Food Scam पोषण आहार घोटाले पर Congress आक्रामक, CM शिवराज से मांगा इस्तीफा
विवेक तन्खा ने एसआईटी गठन की मांग उठाई :राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तन्खा का कहना है कि मध्यप्रदेश में बच्चों का निवाला छीनने वाली सरकार है. ये सरकार बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर भी फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रही है. पोषण आहार घोटाला बेहद गंभीर मसला है, क्योंकि यह मध्य प्रदेश के भविष्य से जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस मामले पर एसआईटी का गठन होना चाहिए और उसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. तंज कसते हुए कहा कि जब देश में 2G और कोल मामले पर कैग की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज हो सकती है तो फिर मध्य प्रदेश में भी कैग की रिपोर्ट के आधार पर पोषण आहार घोटाले के खुलासे के बाद एफआईआर दर्ज होना चाहिए. Food scam MP, Poshan Aahar scam, Congress aggressive mood, Demand resignation CM Shivraj, Kamal Nath statement food scam, Food scam raised assembly