जबलपुर।जबलपुर से भोपाल नेशनल हाईवे पर शाहपुरा के पास स्थित टोल प्लाजा पर उपद्रवियों ने जमकर आतंक मचाया. पूरे टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की. लाठियों से लैस उपद्रवियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और कंप्यूटर और दूसरे उपकरण तोड़ डाले.
क्या है मामला:जबलपुर भोपाल रोड पर शाहपुरा के पास एक टोल नाका है. यह टोल नाका एमपी आरडीसी के ठेकेदार वंशिका कंस्ट्रक्शन के पास है. इसी टोल नाके पर गुरुवार की दोपहर एक युवक अपनी कार लेकर आया लेकिन उसके फास्टैग में पर्याप्त पैसा नहीं था.टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने युवक से दूसरी लेन में जाने के लिए कहा इसी बात पर टोलकर्मियों और कार चालक के बीच विवाद हो गया.युवक वहां से कार लेकर चला गया लेकिन आधा घंटे बाद वह करीब 30-40 दूसरे युवकों के साथ आया.जिनके हाथ में लाठियां थीं. इन लोगों ने पूरे टोल नाके के सभी केबिन और फास्टैग की मशीनों को तोड़ डाला.साथ ही कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की.
राहगीर ने बनाया वीडियो:इस घटना के समय पास से गुजर रही एक बस में बैठे कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. बस में बैठे हुए यात्री भी इस घटनाक्रम से बहुत ज्यादा डर गए थे क्योंकि उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.