जबलपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाले गए आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं. उनके एक शिष्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं.इसी आधार पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया.
क्या है मामला: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सोशल मीडिया पर लगातार विवादित कंटेंट प्रसारित कर रहे थे.इसी को आधार बनाकर उनके एक शिष्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सभी विवादित कंटेंट को हटाने की मांग की गई थी. इसमें कहा गया था कि जो कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है उसकी जांच नहीं की जा रही है. जिससे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की छवि खराब हो रही है. ना केवल पंडित धीरेंद्र शास्त्री बल्कि आरडी प्रजापति हिंदू धर्म के खिलाफ भी भाषण देते हुए देखे और सुने जा सकते हैं. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के आदेश दिए हैं.