जबलपुर। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट विभाग के पास बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे हैं. इसके बाद सीमित स्टाफ के साथ तय सीमा में सभी अस्पताल का निरीक्षण करना संभव नहीं था. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो निजी अस्पतालों को 20 दिन की मोहलत और दे दी गई. उम्मीद की जा रही है कि जो अतिरिक्त समय मिला है. उसमें आवेदन करने वाले ऑडिट हो सभी अस्पतालों का काम हो जाएगा. अस्पताल टेम्परेरी फायर एनओसी के लिए आवेदन कर सकेंगे.
90 अस्पतालों के आवेदन आए :इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार करीब 90 आवेदन ऑडिट के लिए आए थे. जिसमें से अब तक करीब 35 अस्पतालों का निरीक्षण किया जा चुका है. विभाग की टीमें सभी मापदंडों को देखते हुए ही निरीक्षण कर रही हैं, खासतौर पर अग्नि हादसे के बाद सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है. जो कमियाँ सामने आ रही हैं. उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श विश्नोई ने बताया कि ऑडिट प्रक्रिया में लग रहे समय को देखते हुए अस्पतालों को दस्तावेज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है. इस माह के अंत तक सभी दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने होंगे, अन्यथा पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
Fake Fire NOC Satna MP : सतना के समरिटन अस्पताल में फायर की एनओसी पर संदेह, जांच के आदेश
इन बिन्दुओं पर होगा इलेक्ट्रिकल ऑडिट :
● अस्पताल परिसर में कोई ओपन वॉयर तो नहीं है