जबलपुर।जिले में बीते 24 घंटों से जोरदार बारिश जारी है. पहली मानसून की बारिश ने शहर तरबतर कर दिया है. तेज गर्मी की वजह से जबलपुर के लोग परेशान थे और पारा 42 डिग्री के आसपास चल रहा था. वही किसानों को भी मानसून की तेज बारिश की जरूरत थी, क्योंकि खरीफ की फसल के पहले मानसून की तेज बारिश ही खेतों को तैयार करती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की बारिश है और अभी लगातार दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. 1 महीने की लंबी गर्मी के बाद बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है. सामान्य तौर पर मध्यप्रदेश में मानसून 22 जून को आता था जो इस बार 4 दिन बाद आया है. शुरुआती बारिश जोरदार हुई है. लोगों ने इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रखी है.
MP Monsoon Update News: जबलपुर में बीते 24 घंटों में हुई 55 मिलीमीटर, किसानों के लिए अच्छा संकेत - mp news
आया आया मानसून झूम... मध्यप्रदेश में शनिवार को एंट्री के 24 घंटे में ही मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है. रविवार दोपहर बाद भोपाल में तेज बारिश होने लगी. जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत कई जिलों में बारिश हुई है. जबलपुर में 55 मिली बारिश हुई है.
जबलपुर में भारी बारिश
ये खबरें भी पढ़ें...
- MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में मानसून का धूमधड़ाके से आगाज,अगले 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश
- मध्य प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री, भारी बारिश के साथ कई जिलों में येलो अलर्ट
- MP Weather Update: प्रदेश में मानसून की एंट्री, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
शहडोल पर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरा स्थगित:जबलपुर संभाग में यह बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम खराब है. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरा स्थगित हो गया है. क्योंकि बीते दिनों खराब मौसम की वजह से बालाघाट में होने वाली सभा में गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.