मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Monsoon Update: जबलपुर संभाग में झमाझम बारिश, नरसिंहपुर में टूटा रिकॉर्ड, कई गांव बने टापू - एमपी मौसम समाचार

मानसून की पहली बारिश ने ही प्रदेश के कई जिलों में पर्याप्त रुप से दर्ज की गई है. एमपी में अब तक नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है. जबलपुर संभाग में भारी बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है.

MP Monsoon Update
एमपी मानसून समाचार

By

Published : Jun 28, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 5:40 PM IST

एमपी मानसून समाचार

जबलपुर। पहली मानसूनी बारिश ने ही जबलपुर संभाग को तरबतर कर दिया है. बीते 24 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर और मंडला में भारी बारिश जारी है. नरसिंहपुर में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं जिससे कई गांव का संपर्क शहर से टूटा गया है. जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच के स्टेट हाईवे को भी बंद किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी 24 घंटे इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है.

नरसिंहपुर में सबसे अधिक बारिश: बीते 24 घंटों में नरसिंहपुर में 218 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह नरसिंहपुर में पूरे बरसाती सीजन की एक चौथाई बारिश है. मंडला में 135 मिलीमीटर और जबलपुर में 83 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी भी मानसूनी बादल आसमान में छाए हुए हैं और फिलहाल बारिश के थमने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश ग्वालियर में दर्ज की गई है.

तेज बारिश से यातायात प्रभावित: नरसिंहपुर में हुई तेज बारिश की वजह से जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच में स्टेट हाईवे का संपर्क टूटा हुआ है और गोटेगांव और नरसिंहपुर के बीच में एक पुल के ऊपर पानी आने की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार दोनों तरफ देखी जा सकती है. वहीं नरसिंहपुर के अंदरूनी इलाकों में कई छोटी नदियां उफान पर हैं और यहां कई गांव का संपर्क शहरों और कस्बों से टूट गया है. जबलपुर शहर में भी तेज बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भरने की सूचनाएं आ रही हैं देर रात तक नगर निगम की जेसीबी ने कुछ निर्माण कार्य तोड़कर जलभराव खत्म किया था हालांकि अधारताल में एक निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन के लिए बनी हुई सड़क के ऊपर पानी आ जाने की वजह से यहां यातायात बंद करना पड़ा था.

Also Read

बिजली की समस्या: जबलपुर में अभी भी मानसूनी बादल छाए हुए हैं और बारिश का मौसम बना हुआ है. अचानक हुई तेज और लगातार बारिश की वजह से सबसे ज्यादा समस्या बिजली कटौती की आ रही है. कई इलाकों में बिजली रात भर बंद रही. बिजली विभाग का कहना है कि अब तक लगभग 700 से ज्यादा शिकायत आ चुकी हैं लेकिन कर्मचारी कम होने की वजह से सब जगह बिजली चालू नहीं हो पाई है.

किसानी के लिए उपयुक्त: खरीफ की फसल के नजरिए से देखा जाए तो मानसून की यह पहली तेज बारिश बहुत फायदेमंद है. अभी खेत खाली हैं और तेज बारिश की वजह से खेतों में खरपतवार उग आएंगे, जिन्हें नष्ट करने के बाद खरीफ की फसल को बोया जा सकेगा. अभी तक जबलपुर में तेज बारिश की वजह से जन धन हानि की कोई सूचना नहीं है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details