मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP का महुआ लंदन में भी बिखेरेगा अपनी खुशबू और स्वाद, निजी कंपनी से करार

अब जल्द ही मध्यप्रदेश का महुआ लंदन में भी अपनी खुशबू और स्वाद दोनों बिखेरने जा रहा है. इसके लिए लघु वनोपज संघ ने पूरी तैयारी कर ली है. हाल में ही वन विभाग और लंदन की कंपनी के बीच करार होने से एक्सपोर्ट का रास्ता खुल गया है. 'एक जिला-एक उत्पाद नीति' के तहत सरकार ये कदम उठा रही है. खास बात ये है कि ये महुआ 110 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा.

MP Mahua fragrance and taste in London
MP का महुआ लंदन में भी बिखेरेगा अपनी खुशबु और स्वाद

By

Published : Apr 6, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:02 PM IST

MP का महुआ लंदन में भी बिखेरेगा अपनी खुशबु और स्वाद

जबलपुर।मध्यप्रदेश के महुआ को पहली बार व्यापक स्तर पर तवज्जो मिलने जा रही है. वन विभाग ने मध्यप्रदेश के महुआ को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की तैयारी की है. इसी के तहत लंदन की कंपनी से समझौता हुआ है. फिलहाल प्रदेश के मंडला जिले का महुआ का चयन किया गया है. लंदन की 'ओ फारेस्ट' के जरिए इसके खरीदी और बिक्री की जाएगी. डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी अखिल बंसल ने बताया कि लघु वनोपज संघ द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना प्रदेश में लागू की गई है.

पहले चरण में खरीदी मंडला से :योजना के तहत लंदन की एक फर्म से करार किया गया है. ये फर्म मंडला जिले के महुए को खरीदेगी. पहले चरण में मंडला जिले के महुए का चयन किया गया है. जिसके लिए लंदन की कंपनी ने करार किया है. ये कंपनी मंडला के महुआ को 110 रुपये प्रति किलों की दर से खरीदेगी. वहीं आने वाले दिनों में और भी कई कंपनियों से करार किया जा सकता है. डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी का कहना है कि महुए की खरीदी सरकार द्वारा की जाएगी और इसका पैसा समिति के द्वारा हितग्राहियों को दिया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें..

पहले चरण में 20 क्विंटल की खरीदी : इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि गुणवत्ता चैक करने के बाद इसका सर्टिफिकेशन किया जाएगा. फिर वही महुआ लंदन की कंपनी को एक्सपोर्ट किया जाएगा. पहले चरण में मंडला को 20 क्विंटल महुआ का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले दिनों में और भी कई कंपनियों से करार किया जा सकता है. जिसका लाभ और अन्य जिलों को मिल सकता है. फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जो अच्छी पहल है जो ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details