जबलपुर।मध्यप्रदेश के महुआ को पहली बार व्यापक स्तर पर तवज्जो मिलने जा रही है. वन विभाग ने मध्यप्रदेश के महुआ को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की तैयारी की है. इसी के तहत लंदन की कंपनी से समझौता हुआ है. फिलहाल प्रदेश के मंडला जिले का महुआ का चयन किया गया है. लंदन की 'ओ फारेस्ट' के जरिए इसके खरीदी और बिक्री की जाएगी. डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी अखिल बंसल ने बताया कि लघु वनोपज संघ द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना प्रदेश में लागू की गई है.
पहले चरण में खरीदी मंडला से :योजना के तहत लंदन की एक फर्म से करार किया गया है. ये फर्म मंडला जिले के महुए को खरीदेगी. पहले चरण में मंडला जिले के महुए का चयन किया गया है. जिसके लिए लंदन की कंपनी ने करार किया है. ये कंपनी मंडला के महुआ को 110 रुपये प्रति किलों की दर से खरीदेगी. वहीं आने वाले दिनों में और भी कई कंपनियों से करार किया जा सकता है. डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी का कहना है कि महुए की खरीदी सरकार द्वारा की जाएगी और इसका पैसा समिति के द्वारा हितग्राहियों को दिया जाएगा.