मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड और बारिश में काम कर रहे ट्रैक मैन के बीच पहुंचे जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम, काम को सराहा - jabalpur latest news

जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने आधी रात को ट्रैक का निरीक्षण (jabalpur drm inspection) किया. इस दौरान उन्होंने कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बाद भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे ट्रैक मैन और गैंग मैन के काम की तारीफ की.

jabalpur appreciated track man work
ट्रैक मैन के बीच पहुंचे जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम

By

Published : Jan 9, 2022, 10:21 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में भीषण ठंड के बीच लगातार हो रही बारिश से लोग अपने-अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं, उस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कर्मचारी ऐसे मौसम में भी रेल को ट्रैक पर सही सलामत चलाने तथा ट्रैक की निगरानी करने में जुटे हैं. रेलवे के ट्रैक मैन और गैंगमैन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रहे हैं, और डीआरएम ने इनकी हौसला अफजाई की.

पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के पैरों में सिर पटक-पटक कर रोया किसान, वीडियो वायरल

ट्रैक मैन की डीआरएम ने की तारीफ
मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) संजय विश्वास ने शनिवार की मध्य रात्रि में बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच अचानक ही रेलवे ट्रैक पर जाकर निरीक्षण (jabalpur drm inspection) किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक की निगरानी करने वाले रेलवे के गैंगमैन और ट्रैक मैन को अपना काम मुस्तैदी से करते हुए पाया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम कई जगह-जगह रुक-रुककर रेलवे लाइन पर रात के अंधेरे में ट्रैक को टॉर्च की लाइट से चेक करने वाले उक्त कर्मचारियों से मिलें. उन्होंने ट्रैकमैन और गैंगमैन को शाबाशी देते हुए इनका हौसला बढ़ाया. आधी रात में बारिश और ठंड की परवाह किए बिना रखवाली करने वाले इन कर्मचारियों की कर्तव्य पर गर्व महसूस करते हुए इन्हें बधाई (drm appreciated track man work) दी.

ताकि ना हो कोई हादसा
गौरतलब है कि अत्यधिक ठंड पड़ने पर रेल पटरी कभी-कभी सिकुड़ कर फैक्चर का रूप ले लेती है, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे के ट्रैक मैन, गैंगमैन तथा गेटमैन कर्मचारी हमेशा ट्रैक की निगरानी करते हैं, इसी को देखने के लिए डीआरएम संजय विश्वास ने ठंड और बरसात के बीच ट्रैक पर जाकर कर्मचारियों से मुलाकात की. रेल कर्मचारी भी अचानक मंडल मुखिया को ट्रैक पर अपने सामने पाकर खुश हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details