जबलपुर।जबलपुर, महू और रीवा में वेटरनरी कॉलेज के छात्र हड़ताल पर हैं. इन छात्रों की मांग है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट की तरह ₹25000 की मानदेय हर महीने दिया जाए. इन मांगों को लेकर जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सामने वेटरनरी के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों ने हंगामा मचाया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. वे लगातार कई वर्षों से अपना स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि पशु चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले छात्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा.
25 हजार मानदेय की मांग :छात्रों का कहना है कि डेढ़ सौ रुपया दिन मतलब ₹4600 महीना दिया जाता है, जबकि हमारी मांग है कि उन्हें ₹25000 प्रति माह और महंगाई भत्ता दिया जाए, जिस तरीके से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात केरल, यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी वेटरनरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ₹10000 से ₹25000 प्रति माह तक मानदेय दिया जाता है. मध्यप्रदेश सरकार ऐसा नहीं कर रही है. इसलिए छात्र हड़ताल पर हैं. छात्रों की दूसरी महत्वपूर्ण मांग पशु चिकित्सालय में भर्ती को लेकर है.