जबलपुर। शातिर नकबजन आसिफ मंसूरी सूने मकान का ताला तोड़कर चंद मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ में आसिफ मंसूरी ने बताया कि उसने देवीनगर छुई खदान में एक सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने की 5 लौंग, 1 मंगलसूत्र, 2 सोने की बाली, 2 कनछडी, चांदी की 10 संतान साते , की चूड़ी, 3 जोड़ी पायल व नगदी चोरी की थी. इसी तरह बेदीनगर सूपाताल के सूने मकान के गेट की सांकल तोड़कर घर मे रखी गैस सिलेण्डर की टंकी, एलसीडी टीवी, पीतल की कसेडी 3 नग, एक तांबे की थाली, लोटा, थाली चोरी करना स्वीकार किया.
आरोपियों से चोरी का सामान जब्त :शातिर चोर आसिफ मंसूरी की मां शहनाज उर्फ सन्नो पति शेख अनीस मंसूरी बेटे द्वारा चोरी करके लाए हुए सामान को छिपाकर रख लेती थी. शहनाज सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पलंग में छिपाकर रखे हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल एक एक्टिवा के अलावा दो घरों में की गई दो चोरियों का पर्दाफाश किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरों के अलावा लाख रुपए कीमत के अन्य सामान की जब्ती की गई है.