जबलपुर।भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किये जा चुके शशिकांत सोनी को पुलिस तलाश कर रही है. एक महिला ने आरोप लगाया है शशिकांत सोनी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोपाल में युवती से दुष्कर्म किया है. युवती का आरोप है कि शशिकांत सोनी ने 1 लाख 80 हजार रुपए में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था.
भोपाल में दर्ज हुआ केस :महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर भाजपा नेता ने उसे कार से भोपाल ले गया. आरोपी ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद रात में ही उसे कार से जबलपुर लौटकर हाईवे पर छोड़कर चला गया. इसके बाद सरकारी नौकरी लगवाने के सवाल पर आनकानी करने लगा. भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने शशिकांत सोनी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू दी.