जबलपुर।जबलपुर में होने वाली भर्ती में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के करीब 70 हजार पंजीकृत उम्मीदवार हिस्सा लेने जम्मू एंड कश्मीर राइफल रेजीमेंट पहुंच रहे हैं. गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि राहुल सिंह पिता कन्हैयालाल चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी चमरदह पोस्ट कुबरी थाना बहरी जिला सीधी पिछले कुछ समय से एमएच एटैच लाइन गोराबाजार में रह रहा है.
युवकों से वसूल रहा था रुपए :राहुल सिंह सैन्य कर्मी की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां पर अग्निपथ योजना के तहत चल रही भर्ती में शामिल होने आए युवकों को से रुपये वसूलने लगा. इसकी खबर मिलते ही आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारी व जवान पहुंच गए. जिन्होने घेराबंदी करते हुए फर्जी सैनिक राहुल सिंह को पकड़ लिया. आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा फर्जी सैनिक राहुल को पकड़ते देख भर्ती में शामिल होने आए युवक स्तब्ध रह गए. जिन्होंने अधिकारियों को बताया कि राहुल सिंह स्वयं को सेना का जवान बताकर भर्ती कराने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था.
खुद को सैन्य कर्मी बताया :आर्मी इंटेलीजेंस को पूछताछ में फर्जी सैनिक ने स्वयं को कोर ऑफ सिग्नल एक्जिबिट नम्बर 2ए, 2 बी और 2सी से एक सेवारत सैनिक होने का दावा किया. जो वर्तमान में सैन्य अस्पताल जबलपुर से जुड़ा है. राहुल सिंह को सेना की वर्दी में सेना के इन्टेलीजेन्स कोर द्वारा पकड़कर लाया गया. इसके बाद सैन्य अस्पताल जबलपुर से पूछताछ की गई तो पता चला कि ऐसा कोई भी व्यक्ति पदस्थ नहीं है. फर्जी सैनिक राहुल सिंह से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह सेवारत सैनिक नहीं है. उसे एक सेवारत सैनिक के माध्यम से सैन्य अस्पताल में प्रवेश मिला. आर्मी इंटेलीजेंस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है.
Agneepath Scheme Recruitment Jabalpur में देश के भावी सैनिक बारिश के बीच फुटपाथ पर रात काटने को मजबूर
आरोपी के पास मिले फर्जी दस्तावेज :आरोपी के पास से मिले आधार कार्ड, सिग्नल की वर्दी, फोटो, सिग्नल की चीता वर्दी में फौजी की गाड़ी के साथ फोटो, कोविड वैक्सीनेशन कार्ड, फौजी जवानों के साथ फोटो को जब्त कर लिया गया है. आर्मी इंटेलीजेंस को यह भी पता चला कि वह पिछले दो-तीन दिन से जबलपुर के मंडला रोड स्थित होटल डाल्फिन तिलहरी में रह रहा था, जहां उसका निजी सामान रखा है. आर्मी इंटेलीजेंस के प्रतिवेदन पर गोराबाजार पुलिस ने राहुल सिंह के खिलाफ धारा 140, 419, 420 भादवि का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. Jabalpur Fake army man, Fake army man arrested, Cheating youth, Cheating name of Agneepath