जबलपुर।पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी बुधवार को क्राइम मीटिंग लेकर निकले ही थे कि उन्हें अपने ट्रांसफर की चिट्ठी मिल गई. तुषारकांत विद्यार्थी को जबलपुर से भोपाल ट्रांसफर किया गया है और उन्हें सहायक महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. चुनाव से ठीक पहले जब आचार संहिता की घोषणा हो गई, ऐसी स्थिति में एसपी का ट्रांसफर कई सवाल खड़े करता है. हालांकि तुषारकांत विद्यार्थी के खिलाफ राजनीतिक शिकायत का फिलहाल कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. MP IAS IPS Transfer
नए एसपी का नाम तय नहीं :एसपी के ट्रांसफर को लेकर अभी तक किसी नेता ने यह दावा नहीं किया है कि उन्होंने कोई शिकायत की थी. लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की होगी. 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग है. ऐसी स्थिति में जबलपुर की भौगोलिक स्थिति और सभी थानों की पूरी जानकारी लेने में नए अधिकारी को समय लगेगा. हालांकि अभी तक जबलपुर में किस पुलिस अधीक्षक बनाया जा रहा है, इसकी घोषणा नहीं हुई है. जानकारों का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले पुलिस अधीक्षक के स्तर पर तबादला होना कई नई चुनौतियां खड़ी कर देगा. MP IAS IPS Transfer