जबलपुर।रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर्स के द्वारा बेची जाने वाली दूषित खाद्य सामग्रियों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दायर की गई. जनहित याचिका में कहा गया कि पश्चिम मध्य रेलवे के प्लेटफार्म में अवैध वेंडर्स की भरमार है, जो बेधड़क रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को दूषित खाद्य सामग्री बेच रहे हैं.
रेलवे को देना होगा जवाब :याचिका में कहा गया है कि रेलवे को शिकायत करने के बावजूद अवैध वेंडर्स पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री बेचने से यात्रियों की सेहत पर असर पड़ रहा है, जबकि नियम यह है कि रेलवे प्लेटफार्म पर केवल वैध वेंडर ही खाद्य सामग्री बेच सकते हैं, लेकिन रेलवे अवैध वेंडर्स को नहीं रोक पा रहा है. दिनेश उपाध्याय ने याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद पश्चिम मध्य रेलवे, डीआरएम जबलपुर और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.