जबलपुर।रीवा निवासी अधिवक्ता मुनिराज उर्फ पवन तिवारी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि प्रदेश की जेल के अंदर कैदियों तक मादक पदार्थ पहुंच रहे हैं. रीवा जेल के निरिक्षण के दौरान कैदियों के पास से बीड़ी व सिगरेट मिली थी.
याचिका में ये उल्लेख :याचिका में इसका उल्लेख किया गया था कि जबलपुर जेल में प्रधान जेल पहरी अपने मोजे में गांजे की पुड़िया छुपाकर ले जाते हुए पकड़ाया गया था. जेल के अंदर 10 रुपये वाली तम्बाकू की पुड़िया 100 रुपये में कैदियों को बेची जाती है. इसी प्रकार अन्य मादक पदार्थ भी कैदियों को दस गुने दाम में मुहिया करवाये जाते हैं.
Jabalpur lawyer suicide case अनुराग सहित चार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया, जाने क्या है भेजे गए पत्रों के पीछे का षड़यंत्र
याचिकाकर्ता ने किया वापस लेने का आग्रह :याचिका में कहा गया था कि सुधार के लिए आरोपियों को जेल भेजा जाता है. जेल के अंदर मादक पदार्थ का रैकेट चल रहा है. याचिका की सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने पाया कि याचिकाकर्ता ने 27 जुलाई को इस संबंध में सरकार को अभ्यावेदन दिया था. सरकार को कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय दिये बिना ये याचिका दायर की गयी है. याचिकाकर्ता ने सुनवाई के दौरान याचिका वापस लेने का आग्रह किया, जिसे युगलपीठ ने स्वीकार कर लिया. (MP High Court news) (Withdraw petition) (Matter supply of drugs in jail)