जबलपुर।न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने शासन के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के स्थान पर उनसे कनिष्ठ दो पुलिस अधिकारियों को ग्रेडेशन सूची में वरीयता दे दी गई. हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को निर्देश दिए कि ग्रेडेशन लिस्ट 2014 याचिकाकर्ता पुलिस अधिकारी एआईजी राजेंद्र कुमार वर्मा को वरिष्ठता प्रदान करें. एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री सुरक्षा भोपाल में पदस्थ अजय पांडे और तत्कालीन एडीशनल एसपी जबलपुर डॉ. संजय कुमार अग्रवाल को याचिकाकर्ता से कनिष्ठ वरीयता क्रम में रखें. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को वरिष्ठता के सभी अपेक्षित लाभ भी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. HC fined police officers
ये है मामला :भोपाल में पदस्थ एआईजी राजेन्द्र कुमार वर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एलसी पटने व अभय पांडे ने पक्ष रखा. उन्होंने दलील दी कि गृह सचिव ने 17 नवंबर 2016 को एक आदेश जारी कर वर्मा की जगह अजय पांडे व संजय अग्रवाल को वरिष्ठता दे दी थी. उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता वर्मा की पदस्थापना 29 सितंबर 1997 को एएसपी के पद पर हुई थी. वहीं अन्य दो अधिकारियों की पदस्थापना 1998 में हुई थी. इसके बावजूद याचिकाकर्ता की वरिष्ठता को नजरंदाज करते हुए कनिष्ठ दोनों अधिकारियों को ग्रेडेशन लिस्ट में वरीयता दी गई. HC fined police officers