जबलपुर।त्याग विलेख पत्र रजिस्टर्ड नहीं है तो सभी कानूनी हिस्सेदार जमीन के हकदार हैं. हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलुवालिया ने उक्त आदेश के साथ याचिका को अस्वीकार कर दिया. याचिकाकर्ता रामकुमार राजपूत की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि हरदा जिले में उनके पिता गजराज सिंह के नाम पर जमीन थी. उनकी मृत्यु के बाद उक्त जमीन मां निर्मिला के नाम पर दर्ज हुई थी. मां की मृत्यु के बाद अनावेदक तीनों बहनों ने जमीन पर अपना हक त्याग दिया था.
तहसीलदार ने किया नामांतरण :तहसीलदार के उनके त्याग विलेख के आधार पर जमीन का नामांतरण उसके नाम पर कर दिया था. अनावेदक बहनों ने तहसीलदार के आदेश को चुनौती देते हुए एसडीएम के समक्ष अपील दायर की थी. एसडीएम ने अपील की सुनवाई करते हुए तहसीलदार के आदेश को निरस्त कर दिया था. एसडीएम के आदेश को चुनौती देते हुए संभागायुक्त नर्मदापुरम के समक्ष अपील दायर की गई. संभागायुक्त ने अपील को खारिज कर दिया था, जिसके कारण उक्त याचिका दायर की गई.