जबलपुर। बिना अनुमति भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन और भड़काऊ भाषण देने के आरोपी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हाई कोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है, आरिफ मसूद ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को केस डायरी और अपना जवाब पेश करने के लिए आदेशित किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को मुकर्रर की गई है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में किया था प्रदर्शन
कुछ दिनों पहले फ्रांस में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का कार्टून क्लास में दिखाने वाले एक हिस्ट्री टीचर की हत्या कर दी गई थी, जिससे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बेहद नाराज हुए और उन्होंने टीचर बेटी के प्रति सम्मान जाहिर किया था, इसी सिलसिले में बीते 30 अक्टूबर को भोपाल के इकबाल मैदान में विधायक आरिफ मसूद ने भीड़ जुटाकर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा जलाया गया था, इस दौरान विधायक ने भड़काऊ भाषण भी दिया था. इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी, भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक सहित 400 अज्ञात लोगों पर धारा 153A के तहत केस दर्ज किया था.