जबलपुर।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ द्वारा मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किये जाने से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई की गई. 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण किये जाने के खिलाफ व पक्ष में 64 याचिकाएं दायर की गयी थीं. मुख्य याचिका के साथ लिंक अन्य याचिकाओं को नियत तिथि में सूचीबद्ध नहीं किये जाने के खिलाफ अधिवक्ता बृजेश कुमार सहवाल ने अवमानना याचिका दायर की. अवमानना याचिका में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राम कुमार चौबे, रजिस्टार हेमंत जोशी तथा रजिस्टार संदीप शर्मा को अनावेदक बनाया गया था.
याचिकाओं की संयक्त रूप से सुनवाई :युगलपीठ द्वारा याचिकाओं की सुनवाई संयुक्त रूप से की गयी. याचिकाओं की सुनवाई के बाद युगलपीठ ने 25 हजार रुपये की कॉस्ट लगाते हुए अवमानना याचिका को खारिज कर दिया गया. युगलपीठ ने उक्त राशि सिंगरौली निवासी याचिकाकर्ता अधिवक्ता को जमा करने के निर्देश दिये हैं. युगलपीठ ने मुख्य याचिका सुनवाई के लिए गठित विशेष बेंच के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. विस्तृत आदेश फिलहाल प्रतीक्षित है. मुख्य याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आदत्य संघी तथा अवमानना याचिका में अधिवक्ता रामेश्वर सिंह तथा विनायक शाह ने पैरवी की.