जबलपुर।सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बड़े पैमाने पर हाईकोर्ट जज का ट्रांसफर किया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 27 जज हैं, तीन नए जजों के आने के बाद यह संख्या 30 हो जाएगी. इसके बाद भी स्वीकृत पदों की अपेक्षा 50% पद खाली हैं. अभी भी मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में लाखों मामले लंबित हैं. बता दें पंजाब एंड हरियाणा, आंध्र प्रदेश और इलाहाबाद हाईकोर्ट से इन जजों को ट्रांसफर किया गया है.
जिन जजों का ट्रांसफर किया गया है. वे ये हैं...
- 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस राजमोहन सिंह को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ट्रांसफर किया है.
- 10 अगस्त को कॉलेजियम के एक दूसरे निर्णय में जस्टिस दोपाला वेंकट रमन्ना आंध्र प्रदेश से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ट्रांसफर किया है.
- इसी तरह 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने राजेंद्र कुमार चतुर्थ इलाहाबाद से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर किया है.
पूरे पदों पर कभी नहीं हुई पदस्थापना: मध्य प्रदेश की आबादी के अनुसार मध्य प्रदेश को पहले 52 जजों के पद स्वीकृत थे, लेकिन अब यह संख्या 63 के करीब पहुंच गई है. कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि पूरे पदों पर जजों की पद स्थापना हुई हो. इसकी वजह से बीते साल हाई कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या चार लाख से भी पार हो गई थी. अभी भी यही स्थिति बनी हुई है. इनमें ज्यादातर मुकदमे नौकरी, पैसा और कर्मचारियों के हैं. इसे भी ज्यादा क्रिमिनल केस में फंसे हुए लोग हैं. जजों की कम संख्या का असर केवल लंबित प्रकरणों पर नहीं पड़ता है, बल्कि इसकी वजह से जिलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या बढ़ती जाती है. जब तक मामलों का निराकरण नहीं होता, तब तक विचार अधिनियम कैदी जिलों में भी सजा काटते रहते हैं.