जबलपुर। धार जिले में बाओबाब के पेड़ काटने, बेचने व परिवहन की अनुमति दिये जाने के संबंध में एक अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी. इसमें बताया गया था कि क्षेत्रीय नागरिक बाओबाब वृक्ष काटने का विरोध कर रहे हैं. बाओबाब पेड़ को अफ्रीका में द वर्ल्ड ट्री की उपाधि दी गयी है. अफ्रीका के आर्थिक विकास में इस पेड़ का बड़ा महत्व है. हैदराबाद के एक व्यापारी अपने फर्म में इन पेड़ों की खेती और आर्थिक लाभ के लिए कटाई कर बेच रहा है. इसके एक पेड़ का मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक है.
जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी :पेड़ की कीमत ज्यादा होने के कारण दूसरे लोग भी अपने खेत में लगे पेड़ों को बेचने के लिए काट रहे हैं. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई के निर्देश दिये थे. युगलपीठ ने सुनवाई के बाद धार जिले में बाओबाब के पेड़ों की कटाई, बिक्री तथा परिवाहन पर रोक लगाते हुए प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, वन विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त तथा सीसीएफ इंदौर, कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत को नोटिस जारी किये हैं.