जबलपुर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भोपाल में तैनात एक आईएएस अफसर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. चुनाव याचिका में गवाही से जुड़े मामले में नायब तहसीलदार के विरुद्ध भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव से जुड़ी याचिका में सूचना के बावजूद नरसिंहपुर के पूर्व कलेक्टर व वर्तमान में लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रोहित सिंह व भोपाल की नायब तहसीलदार प्रीति नागेंद्र के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने यह कदम उठाया.
दूसरी बार वारंट जारी :बुधवार को दूसरी बार उनके खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट से वारंट जारी किया गया है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने दोनों अधिकारियों को आज 6 जनवरी को हाजिर होने के निर्देश दिए. इसके पहले हाईकोर्ट ने 25 नवंबर को भी दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद मामला नियत होने पर भी सुनवाई नहीं हो पाई. चीफ जस्टिस के हस्तक्षेप के बाद चुनाव याचिका जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ में स्थानांतरित की गई. इस मामले में भोपाल की नायब तहसीलदार व जबलपुर की तत्कालीन सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रीति नागेंद्र की गवाही भी अधूरी है.