जबलपुर।लॉ छात्रा एष्वर्या शांडिल्य की तरफ से सड़क दुर्घटना में हुई दो व्यक्तियों की मौत का हवाला देते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. चीफ जस्टिस के निर्देश पर उक्त याचिका सुनवाई के लिए मुख्यपीठ में स्थानांतरित की गयी थी. याचिका में कहा गया था कि दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाये होते तो उनकी मौत नहीं होती. अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से सिर में चोट आने के कारण दो पहिया वाहन सवारों की मौत होती है.
जबलपुर एएसपी ने हलफनामा पेश किया :याचिका में कहा गया था कि सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय ने दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेल की अनिर्वायता के संबंध में आदेश जारी किये हैं. मोटर व्हीकल एक्ट में भी हेलमेल लगाकर वाहन चलाने का प्रावधान है. जिसका प्रदेश में पालन नहीं किया जाता है. हेलमेल की अनिवार्यता का सख्ती से पालन किया जाए. याचिका की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा हलफनामे के साथ स्टेटस रिपोर्ट रिपोर्ट पेश की गयी. इसमें बताया गया कि अक्टूबर माह में हेलमेट नहीं पहने पर शहरी क्षेत्र में 100830 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 54969 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी. इसके अलावा ओवरलोडिंग, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाने, पार्किंग सहित अन्य नियमों का पालन नहीं करने पर अक्टूबर में कुल 198286 कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिर्वायता के संबंध में सभी जिले को पीटीआरआई ने पत्र जारी किये हैं.
प्रदेश स्तर का अधिकारी पेश करे रिपोर्ट :युगलपीठ ने इस रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि मैदानी कार्रवाई दिखनी चाहिये. मोटर व्हीकल एक्ट का परिपालन सुनिश्चित तौर पर किया जाना चाहिये. पूरे प्रदेश से संबंधित मामलों में एएसपी स्तर का अधिकारी हलफनामे के साथ रिपोर्ट पेश कर रहा है. प्रदेश स्तर के अधिकारी को हलफनामा के साथ रिपोर्ट पेश करना चाहिए. युगलपीठ ने प्रदेश सरकार पर 25 हजार रुपये की कॉस्ट लगाते हुए अगली सुनवाई 2 जनवरी को निर्धारित की है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने पैरवी की.
यूरिया घोटाले में चालान पेश :जबलपुर में यूरिया घोटाले में जबलपुर की लॉर्डगंज थाना पुलिस ने सीजेएम आलोक सिंह की अदालत में चालान पेश कर दिया है. कृभको के डीलर ट्रांसपोर्ट डीपीएमके तथा सब डीलर्स के लंबी चैन से जुड़े 2 दर्जन से अधिक लोगों के बयानों और जमीनी तहकीकात के बाद पुलिस ने चार्जशीट को पेश किया है. इस चार्जशीट के साथ पुलिस ने कृभको श्याम फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के डीलर और ट्रांसपोर्टर डीपीएम द्वारा अमानत में खयानत करने और फर्टिलाइजर कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर स्टेट मैनेजर के साथ अपराध के लिए संयुक्त रूप से साजिश से जुड़े दस्तावेज पेश किए हैं.