जबलपुर।सीहोर जिले के ग्राम मुगावली में विगत 6 जून को 3 साल की मासूम सृष्टि खेलते समय खेत में खुले हुए बोरवेल के अंदर गिर गयी थी. बच्ची बोलवेल में 50 फीट अंदर जाकर फंस गयी थी. उसे बचाने के लिए रोबोटिक विशेषज्ञों, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की टीम ने मुहिम चलाई. रेस्क्यू आपरेशन में इस्तेमाल की जा रही मशीनों के कंपन के कारण वह बच्ची 100 फीट गहराई तक चली गयी. रेस्क्यू आपरेशन लगभग 50 घंटे तक चला और उसे बच्ची को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. उसे उपचार के लिए ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बोरवेल में जिंदा दफन हो रहे बच्चे :याचिका में कहा गया था कि बच्चों को जिंदा दफन करने वाले किलर बोरवेल बहुत चिंता का विषय हैं. सूची काफी लंबी है राजकुमार, माही, साई, नदीम, सीमा, फतेहवीर, रितेश और हाल ही में सृष्टि के साथ-साथ कई और खुशमिजाज प्यारे बच्चे की मौत बोरवेल में गिरने के कारण हुई है. कुछ को बचा लिया गया और कुछ इस गहरी, अंधेरी खाई में खो गए. बोरवेल दुर्घटनाएं हमारे समाज के लिए काली छाया हैं. जिससे निर्दोष लोगों की जान को गंभीर खतरा होता है. ऐसी घटनाओं से पूरे देश व परिवारों को असहनीय पीड़ा होती है.