मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कांग्रेस ने सीएम पर कसा तंज, कहा- हर परेशान व्यक्ति के भीतर बैठे आदि शंकराचार्य को भी पहचाने शिवराज

जबलपुर में जन आक्रोश रैली के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के परेशान छात्रों, आदिवासियों, बेरोजगार और युवाओं के अंदर बैठे आदि शंकराचार्य को भी शिवराज पहचाने, यह परेशान लोग भी सम्मान चाहते हैं.

surjewala target cm shivraj
कांग्रेस ने सीएम पर कसा तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 5:21 PM IST

कांग्रेस ने सीएम पर कसा तंज

जबलपुर।पाटन विधानसभा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने आए कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला भी जबलपुर पहुंचे, जहां पाटन की कृषि उपज मंडी में लगभग 5000 की भीड़ को इन दोनों नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि "शिवराज सरकार में किसानों को अपनी फसलों का पूरा समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है और किसान दलालों को कम कीमत में अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर हैं. यदि कांग्रेस सरकार आती है तो उन्हें पूरे दम दिलाने की व्यवस्था की जाएगी."

आम आदमी के भीतर बैठे आदि शंकराचार्य को पहचाने शिवराज:कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "वे ओंकारेश्वर में बन रही आदि शंकराचार्य की मूर्ति को नमन करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जितनी फिक्र आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाने में कर रहे हैं, उतनी ही फिक्र उन्हें आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर भी करनी चाहिए. जब भारतीय जनता पार्टी के नेता आदिवासियों को चप्पलों से मारते हैं, उनके ऊपर पेशाब कर देते हैं." वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि "मुख्यमंत्री को नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी आदि शंकराचार्य को देखना चाहिए, जो परीक्षा के लिए आंदोलन कर रहे थे और सरकार ने उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस का सहारा लिया. वहीं मध्य प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा बेरोजगार युवाओं के बारे में भी शिवराज सिंह को सोचना चाहिए, इन सब में भी आदि शंकराचार्य हैं और यह लोग भी सम्मान और हक चाहते हैं."

कांग्रेस आई तो किसानों को मिलेगा फायदा:भाषण के दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पाटन विधानसभा में मटर का अच्छा उत्पादन होता है, लेकिन किसानों को मटर के दाम अच्छे नहीं मिलते और किसानों की मूल कमाई बिचौलिए खा जाते हैं. यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों को ज्यादा फायदा दिलाएगा." वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस इलाके में होने वाली दूसरी फसलों का जिक्र करते हुए कहा कि "इन फसलों की बिक्री में भी दलाल खा जाते हैं और यदि कांग्रेस सरकार में आती है तो किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा फायदा दिया जाएगा."

Must Read:

5 करोड़ में विधायक खरीदे:कांग्रेस अपनी जन आक्रोश रैली में जनता को इस बात का भरोसा दिला रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में चुनी हुई कमलनाथ सरकार को गिराने का पाप किया था और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की थी कांग्रेस नेता अपने भाषण में विधायकों को 5 करोड़ दिए जाने का जिक्र भी कर रहे हैं कांग्रेस की कोशिश है कि जनता इस बात पर भरोसा करें कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनी हुई सरकार को गिरकर ठीक नहीं किया था." कांग्रेस ने पाटन में अपनी जन आक्रोश रैली को संविधान बचाव का नारा भी दिया है और कांग्रेस नेता अपने भाषणों में जनता की बुनियादी समस्याओं को उठा रहे हैं, इसमें महंगी बिजली जरूरी सामानों में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे खास हैं. इसके अलावा कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह को भी निशाना बना रहे हैं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details