जबलपुर।जिले में 9 नवंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. राहुल गांधी जबलपुर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और सांसद राकेश सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहां दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के पूर्व विधानसभा में दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं.
विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. अब दोनों ही पार्टियां अपने सबसे बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं. इसी सिलसिले में 9 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जबलपुर आ रहे हैं. वे जबलपुर की दो विधानसभा में पदयात्रा करेंगे.
जबलपुर पश्चिम विधानसभा:जबलपुर की पश्चिम विधानसभा मध्य प्रदेश की उन आठ विधानसभा में शामिल है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह विधायक पद के लिए उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट चुनाव मैदान में हैं. यह विधानसभा दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. इसीलिए खुद राहुल गांधी इस विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे. अभी तक उनकी पैदल यात्रा का रूट जबलपुर के गोरखपुर इलाके से शुरू होकर नर्मदा के ग्वारीघाट तक का तय किया गया है.
ग्वारीघाट को लकी मानते हैं राहुल गांधी: राहुल गांधी ने 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत जबलपुर के ग्वारीघाट से ही की थी. इस विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जीत हासिल हुई और कांग्रेस सत्ता में स्थापित हो गई थी. इसीलिए इस बार फिर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार पश्चिम विधानसभा के नर्मदा के इसी तट से शुरू हुआ. इस बार प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन कर चुनाव प्रचार शुरू किया. इसलिए राहुल गांधी एक बार फिर ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन करने के लिए आ रहे हैं.