जबलपुर।मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि "कांग्रेस के नेता, उनकी नीति और नियति तीनों सही नहीं है. कांग्रेस चुनाव के पहले कह रही थी कि वह चुनाव जीतने वाली है, लेकिन जनता ने उसे आधी सीटों पर पहुंचा दिया. कांग्रेस के नेता एक्सपोज हो चुके हैं. जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही है यह बात स्पष्ट हो चुकी है. कांग्रेस का अब मध्य प्रदेश में कोई धरातल नहीं बचा."
वरिष्ठों के बारे में निर्णय लेने का काम संगठन का: मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई विधायकों को जगह नहीं दी है जिनका विधानसभा में लंबा कार्यकाल रहा है, इस सवाल पर बोलते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "यह उनका क्षेत्र अधिकार नहीं है और वरिष्ठों के बारे में निर्णय लेने का काम संगठन करता है और संगठन उनके बारे में कुछ न कुछ फैसला जरूर करेगा".
लाड़ली बहन और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर बोले शुक्ल:डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम और लाड़ली बहना के बारे में बोलते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी. वहीं, डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत लोगों को दी जाने वाली मदद के बारे में राजेंद्र शुक्ल का मानना है कि अभी भी समाज के वंचित और गरीब लोगों को मदद की जरूरत है और उन्हें यह मदद जारी रहना चाहिए.