मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"कांग्रेस के नेताओं की नीति और नियति में खोट, इसीलिए खत्म हुआ कांग्रेस का जन आधार" - जबलपुर में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला

Rajendra Shukla Comments on Congress Election Loss: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में करारी हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस का जन आधार खत्म हो गया है". वहीं, राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि एमपी में लाड़ली बहना जैसी वेलफेयर स्कीम बंद नहीं की जाएगी.

Rajendra Shukla Comments on Congress Election Loss
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का कांग्रेस पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 1:20 PM IST

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का कांग्रेस पर हमला

जबलपुर।मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि "कांग्रेस के नेता, उनकी नीति और नियति तीनों सही नहीं है. कांग्रेस चुनाव के पहले कह रही थी कि वह चुनाव जीतने वाली है, लेकिन जनता ने उसे आधी सीटों पर पहुंचा दिया. कांग्रेस के नेता एक्सपोज हो चुके हैं. जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही है यह बात स्पष्ट हो चुकी है. कांग्रेस का अब मध्य प्रदेश में कोई धरातल नहीं बचा."

वरिष्ठों के बारे में निर्णय लेने का काम संगठन का: मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई विधायकों को जगह नहीं दी है जिनका विधानसभा में लंबा कार्यकाल रहा है, इस सवाल पर बोलते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "यह उनका क्षेत्र अधिकार नहीं है और वरिष्ठों के बारे में निर्णय लेने का काम संगठन करता है और संगठन उनके बारे में कुछ न कुछ फैसला जरूर करेगा".

लाड़ली बहन और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर बोले शुक्ल:डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम और लाड़ली बहना के बारे में बोलते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी. वहीं, डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत लोगों को दी जाने वाली मदद के बारे में राजेंद्र शुक्ल का मानना है कि अभी भी समाज के वंचित और गरीब लोगों को मदद की जरूरत है और उन्हें यह मदद जारी रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की ETV भारत से बात, बोले- मेरे लिए यह पद नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है

हर बार मंत्री बनने वाला विंध्य का ये विधायक, अब बना मध्यप्रदेश का डिप्टी सीएम, पढ़ें राजेंद्र शुक्ला की कहानी

मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बीते 20 साल के शासनकाल में मध्य प्रदेश में कभी भी पैसे की कमी नहीं हुई और विकास के लिए जरूरी पैसे का इंतजाम कर लिया जाएगा. जबलपुर में राजेंद्र शुक्ल इंजीनियर संगठन की एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details