जबलपुर। जिला चिकित्सा विभाग ने अपने कोरोना वायरस बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है कि जबलपुर में कल एक कोरोना वायरस का सक्रिय मरीज पाया गया है. जनवरी में भी कोरोना वायरस का एक सक्रिय मरीज पाया गया था, फिलहाल लगातार कोविड के सक्रिय मरीजों के मिलने के बाद लोगों में चिंता बढ़ गई है.
नागपुर से आए मरीज को कोरोना:कल जिस मरीज के बारे में जानकारी मिली है वह एक बुजुर्ग हैं, बीते दिनों बेनापुर अपना इलाज करवाने के लिए गए थे, लौट कर आए तो उन्हें सांस लेने में कुछ समस्या हुई. इसके बाद उनका एक निजी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वे घर पर ही हैं क्वारंटीन हैं, स्वास्थ्य विभाग उन पर निगरानी रख रहा है. इसी के साथ जबलपुर के बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी नहीं रखी जा रही है, क्योंकि जबलपुर में बड़ी तादाद में बाहर से लोग इलाज करवा कर आते हैं और इसमें कुछ लोग लापरवाही भी करते हैं.