जबलपुर। भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इस लहर को लाने वाले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का नाम ओमीक्रोन है. बताया जा रहा है यह वायरस हवा में तेजी से फैलता है, जिसके कारण लोग डरे हुए हैं. इस वायरस का नेचर क्या है, डेल्टा वेरिएंट से ये कितना अलग है (difference between delta and omicron), ये जानना जरूरी है. ताकि इस नए वेरिएंट से बचा जा सके. जबलपुर के डॉ. शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट में कितना अंतर है.
सबसे तेजी से फैलता है ओमीक्रोनः कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से है कितना अलग और कितना खतरनाक, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट - बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा ओमीक्रोन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश-प्रदेश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों (Omicron variant in MP) की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में सामने आए डेल्टा वेरिएंट से आखिर ये कितना अलग (difference between delta and omicron) है. और इससे कितना सर्तक रहने की जरूरत है. जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय.
शहर-शहर ईटीवी भारत ने किया कोरोना का रियलिटी चेक, जानिए कितना तैयार है एमपी
डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है ओमीक्रोन (Omicron variant in MP)
कोरोना की तीनों लहर को बहुत ही नजदीक से देखने वाले डॉ. शैलेन्द्र सिंह राजपूत कहते हैं कि दोनों ही वायरस में बहुत अंतर है. डेल्टा वायरस की इंफेक्टिविटी रेट बहुत ज्यादा थी, लोगों को ज्यादा बीमार करता था, जबकि ओमीक्रोन अधिक तेजी से फैलने वाला वायरस है,यह वायरस स्वस्थ व्यक्ति को बीमार नहीं करता है, लेकिन जो कोमोरबीडिटी कंडीशन वाले मरीज हैं, उनके लिए ओमीक्रोन भी खतरनाक साबित हो रहा है. उनके फेफड़ों को डेमेज कर रहा है. यदि हम अमेरिकन और यूरोपियन देशों की बात करें तो वहां पर 80 से 90% ओमीक्रोन वायरस है, वहां पर लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और मौत भी हो रही है. इसलिए ओमीक्रोन वेरिएंट को जरा भी हल्के में ना लें.