मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी से युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत, पत्नी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत पर पत्नी नेहा तिवारी ने मेडिकल कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि, आशीष की मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई है.

Youth Congress leader Ashish Tiwari died
युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 2:30 PM IST

जबलपुर। युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत को लेकर पत्नी नेहा तिवारी ने सवाल उठाए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेता ने मौत की वजह ऑक्सीजन नहीं मिलना बताया है. आशीष की मौत के करीब 10 दिन बाद आज नेहा तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है.

कांग्रेस नेता की मौत पर पत्नी ने उठाए सवाल

इस वीडियो में नेहा ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और वहां तैनात डॉक्टरों की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेहा का कहना है कि, आशीष को नार्मल फ्लू था, कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी, लिहाजा पहले उन्हें जबलपुर शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका एक्सरे किया गया. जिसमें निमोनिया निकला. जिसके बाद निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल ले जाने की सलाह दी, लेकिन वहां एडमिट नहीं किया. आनन फानन में परिजन आशीष को मेडिकल कालेज ले गए. जहां ऑक्सीजन देने पर वह ठीक भी हो गए. इस बीच जैसे ही आशीष के भाई मेडिकल कालेज से बाहर आते हैं, 10 मिनट बाद अस्पताल से फोन आता है कि, आशीष की तबीयत बहुत बिगड़ गई है. आशीष की पत्नी नेहा ने वीडियो में बताया कि, वार्ड में भर्ती लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन न मिलने के चलते उनकी मौत हुई है. नेहा ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details