एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, हार के लिए नेताओं ने अपनों के खिलाफ खोला मोर्चा
MP Congress Executive Committee Dissolved: मध्य प्रदेश में प्रभारी जितेन्द्र सिंह की अगुवानी में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई थी. प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को भंग कर दिया है. जितेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव में हार की वजह भी बताई है.
भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. आगामी आदेश तक अब जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे. उधर बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों ने हार का जिम्मेदार आपसी गुटबाजी और निष्क्रियता को बताया है. बैठक में जिलों के पदाधिकारियों ने खुलकर हार के कारण बताए. पदाधिकारियों ने कहा कि हम बीजेपी से नहीं, बल्कि आपस की फूट के कारण ही हारे हैं. उधर कांग्रेस ने ऐसे सभी मामलों में लिखित रूप में अपनी बात रखने की बात कही है.
बड़े नेताओं को लड़ाया जाए लोकसभा:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश प्रभारी बनाए गए जितेन्द्र सिंह ने ली. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद थे. बैठक में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से हार के कारण पर चर्चा की गई. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में जिलों के पदाधिकारियों ने कई स्थानों पर हार के लिए अंदरूनी कलह को जिम्मेदार ठहराया.
एमपी में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि 'बैठक में कई जिला अध्यक्षों ने कहा कि चुनाव में कई नेताओं ने खुलकर पार्टी के खिलाफ काम किया. इसकी वजह से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार चुनाव हार गए. कांग्रेस चुनाव में बीजेपी से नहीं, बल्कि अपनों की वजह से हारी है. भूरिया ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई जा रही है, जो पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कार्रवाई करेगी. बैठक में अंदरूनी गुटबाजी की बात करने वाले नेताओं से लिखित में अपनी बात रखने के लिए कहा गया है.
जीतू पटवारी बनाएंगे अपनी नई टीम: बैठक में जिला अध्यक्षों ने कहा कि जिलों में पार्टी भले ही हारी हो, लेकिन वोट प्रतिशत अच्छा रहा है, इसलिए यदि पार्टी के सीनियर नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा जाए तो कई सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी. बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. उधर बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 'पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है. प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है. आगामी आदेश तक पदाधिकारी अपने पद पर काम करते रहेंगे.' गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है. अब वे प्रदेश में अपनी नई टीम बनाएंगे.