मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शान के साथ गाया सीएम शिवराज ने गीत, नदिया चले, चले रे धारा... झूम उठे लोग - बॉलीवुड सिंह शान

जबलपुर में सुरों की शाम सजी. इस दौरान प्लेबैक सिंगर शान के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

mp cm shivraj singh chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 26, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 8:33 PM IST

शान के साथ गाया सीएम शिवराज ने गीत

जबलपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जबलपुर के आयुर्वेद कॉलेज मैदान में भारत पर्व का भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मशहूर प्लेबैक सिंगर शान ने सुरों का जादू बिखेरा तो हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. अपने चिर परिचित अंदाज में प्लेबैक सिंगर शान ने जबलपुर और मध्य प्रदेश से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कई हिट गानों की प्रस्तुति दी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

देश का अद्भुत कॉरिडोर:कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्लेबैक सिंगर शान को मंच पर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी हैं. नर्मदा तट पर आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए सहूलियत के लिए सारे घाटों को जोड़ते हुए नर्मदा कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह देश का अद्भुत कॉरिडोर होगा. जबलपुर में अब तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं. यहां तक की भोपाल से ज्यादा विकास के कार्य अब जबलपुर में कराए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर:मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, मैं यहां चुनौती देने आया हूं, जबलपुर इंदौर से कम नही है. संकल्प लें कि, स्वच्छता में जबलपुर को नम्बर एक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस पुनीत कार्य मे सभी को सहयोग देना होगा. यह चुनौती स्वीकार करें कि नगर निगम , प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर एक बनाएंगे. जबलपुर में कोई कमी नही है. यहां त्रिपुरी जैसी जगह है. जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने हुंकार भरी थी. संकल्प लें कि जबलपुर हर क्षेत्र में नम्बर एक बनेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शान की जुगलबंदी ने भी जमकर समा बांधा. चंदा चले रे तारा के गीत पर दोनों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

फैंस खड़े होकर थिरके:शान के गाए हर गीत के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद उनके युवा फैंस खड़े होकर थिरकते नजर आए. गीतों की धुन के साथ युवा तालियों की थाप से स्वर मिलाते रहे.लाइव वीडियो और सेल्फी का दौर भी खूब चला. शान ने मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व पण्डित जसराज का गाया नर्मदा माता का गीत 'मां को शीश झुकाना है, चलो चलो, अंचल की शरण में जाना है चलो चलो' और 'नमामि देवी नर्मदे' गाया तो नर्मदा मां के सम्मान में उपस्थित लोग खड़े हो गए. उन्होंने जब मध्य प्रदेश गान 'सुख का दाता,सबका साथी मेरा मध्य प्रदेश है' गाया तो देर तक तालियां बजती रहीं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM Honored Dr Dawar: सीएम ने पद्म श्री डॉ डावर को किया सम्मानित, 2 रुपए फीस से की थी शुरुआत

विकास की दौड़ में जबलपुर आगे:इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास की दौड़ में जबलपुर आगे है. भोपाल से ज्यादा विकास जबलपुर में हो रहा है.उन्होंने कहा कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी है.नर्मदा तट पर आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए सहूलियत के लिए सारे घाटों को जोड़ते हुए नर्मदा कॉरिडोर बनाया जाएगा.यह देश का अद्भुत कॉरिडोर होगा.

Last Updated : Jan 26, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details