जबलपुर। जिले में सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर बीजेपी ने फर्जी भीड़ इकठ्ठा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रियंका गांधी की सभा में फर्जी भीड़ थी. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका की सभा में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को जबरन ले जाया गया था. प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ बढ़ाने के आरोपों को जबलपुर निगम के महापौर व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने फर्जी बताया है. उनका कहना है कि बीजेपी इस तरह के हथकंडे करती रही है, इसलिए कांग्रेस के सफल कार्यक्रम पर सवाल खड़े करने की कोशिश कर रही है.
निगम मिशनरी का दुरुपयोग,भाजपा का आरोप:भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए जबलपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को गोल बाजार में कांग्रेस की सभा में बुलाया गया था. इसके साथ ही नगर निगम सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के काम से हटाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई थी. भाजपा नेता का आरोप है कि जनता खुद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी, बल्कि जबरन लोगों को यहां लाया गया था. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के महापौर ने पार्टी के कार्यक्रम में नगर निगम की मशीनरी का दुरुपयोग किया है.