ग्वालियर/श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में बंद नर चीता पवन को फिर से खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. पवन चीते को भी कूनो नेशनल पार्क के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ गया है. जहां बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा को छोड़ा है. यह क्षेत्र कूनो नेशनल पार्क के पीपल बावड़ी पर्यटन जोन के अंतर्गत आता है.
बार-बार भाग जा रहा था पवन चीता: पवन चीते को नामीबिया से लाए जाने के बाद सबसे पहले 21 मार्च को जंगल में छोड़ा गया था. कूनो से बार-बार बाहर निकलने वाला चर्चित चीता पवन कूनो की सीमा लांघकर कभी शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तो कभी यूपी की सीमा तक चला जाता था. जिसे पकड़कर ट्रैंकुलाइज कर वापस लाना पड़ता था. सुरक्षा की दृष्टि से अन्य चीतों के साथ पवन चीते को भी बाड़े में बंद कर दिया गया था.