मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कूनो के जंगल की खुली हवा में सांस लेगा पवन, पर्यटक कर सकेंगे दीदार, चीतों की संख्या हुई चार - एमपी न्यूज

Pawan Cheetah Released In Kuno Forest: एमपी के कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को खुले जंगल में चौथे चीते को छोड़ा गया है. बता दें बुधवार को मादा चीता वीरा को छोड़ा गया था.

Pawan Cheetah
पवन चीता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 10:45 PM IST

ग्वालियर/श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में बंद नर चीता पवन को फिर से खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. पवन चीते को भी कूनो नेशनल पार्क के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ गया है. जहां बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा को छोड़ा है. यह क्षेत्र कूनो नेशनल पार्क के पीपल बावड़ी पर्यटन जोन के अंतर्गत आता है.

बार-बार भाग जा रहा था पवन चीता: पवन चीते को नामीबिया से लाए जाने के बाद सबसे पहले 21 मार्च को जंगल में छोड़ा गया था. कूनो से बार-बार बाहर निकलने वाला चर्चित चीता पवन कूनो की सीमा लांघकर कभी शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तो कभी यूपी की सीमा तक चला जाता था. जिसे पकड़कर ट्रैंकुलाइज कर वापस लाना पड़ता था. सुरक्षा की दृष्टि से अन्य चीतों के साथ पवन चीते को भी बाड़े में बंद कर दिया गया था.

चीता

यहां पढ़ें...

खुले जंगल में घूमेंगे चार चीते: अब कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में चीतों की संख्या चार हो चुकी है. जिसमें एक मादा चीता वीरा और तीन नर चीते अग्नि, वायु,और पवन चीता शामिल है. कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फेस्टिवल कार्यक्रम में अब पर्यटक खुले जंगल में चार चीतों को देख सकेंगे. कूनो फेस्टिवल के दौरान दो नर चीतों को एक साथ छोड़ा था और एक मादा चीता वीरा को बुधवार को छोड़ दिया था और आज फिर एक और चीते पवन को छोड़ा है.

Last Updated : Dec 21, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details